भोपाल: सावन के हरे-भरे माहौल में राजधानी की महिलाओं ने हरियाली तीज की खुशियां धूमधाम से मनाईं। इस विशेष अवसर पर ग्लैमर ग्रुप की महिलाओं ने बावड़िया कला स्थित एक निजी स्थल पर आयोजन किया। ग्रुप की प्रमुख एडमिन निशिता सिंह ने बताया कि सभी महिलाएं हरे परिधान में सजकर एक-दूसरे को हरियाली तीज की बधाइयां दे रही थीं।
### सावन की रौनक:
– **गीत-संगीत का आयोजन**: सावन के गीतों के साथ महिलाओं ने इस त्योहार का आनंद लिया। हरियाली तीज के अवसर पर उपहार भी वितरित किए गए।
– **विशिष्ट उपस्थिति**: कार्यक्रम की होस्ट अमिता श्रीवास्तव ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर वंशिका तलरेजा, अनामिका व्यास, तोशीबा कोहली, पलक यादव, अंशु, मोनिका यादव, रेनू यादव, आराधना श्रीवास्तव, गरिमा अग्रवाल, हेमा, लवली, माही नारायणी, प्रतिभा यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।