
महापौर मालती राय व विधायक भगवानदास सबनानी ने किया भूमिपूजन, पंचशील नगर में तेज होगा विकास
भोपाल। भोपाल नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 47 के नागरिकों को 1 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिली है। इन कार्यों का भूमिपूजन महापौर मालती राय एवं विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा पंचशील नगर क्षेत्र में विधिवत रूप से संपन्न हुआ।।इस अवसर पर महापौर मालती राय ने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य शहर के प्रत्येक वार्ड में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करना और नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य और सामुदायिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।
विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि वार्ड 47 में कराए जा रहे विकास कार्य स्थानीय नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और नगर निगम मिलकर भोपाल को एक सुव्यवस्थित, स्वच्छ और आधुनिक शहर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा स्वीकृत इन कार्यों के अंतर्गत सीमेंट कंक्रीटीकृत सड़कों का निर्माण, सामुदायिक भवन, अस्पताल से संबंधित विकास कार्य सहित अन्य नागरिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा, स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी और सामाजिक गतिविधियों के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध होंगे।



