State

गाजीपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: ‘मृत घोषित’ बहू रुचि यादव प्रेमी संग जीवित मिली, फर्जी दहेज हत्या केस से पर्दा उठा

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में दहेज हत्या के नाम पर दर्ज एक सनसनीखेज मामला उस वक्त पलट गया जब कथित मृतका रुचि यादव जीवित मिली। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए उसे उसके प्रेमी के साथ मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से बरामद किया।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले (Ghazipur Crime News) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिस महिला को दहेज हत्या का शिकार बताया जा रहा था, वह जिंदा मिली है। गाजीपुर पुलिस ने इस ‘मृतका’ रुचि यादव को उसके प्रेमी गजेन्द्र यादव के साथ मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के रेवई गांव से बरामद किया है।

दरअसल रुचि यादव की ससुराल वालों पर दहेज हत्या (Dowry Death Case) का गंभीर आरोप लगाया गया था। परिजनों ने उसकी मौत का केस दर्ज करवाया था। लेकिन पुलिस जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग में बड़ा खुलासा हुआ, रुचि जिंदा थी और अपने प्रेमी के साथ छिपी हुई थी। गाजीपुर पुलिस (Ghazipur Police News) ने लोकेशन ट्रेस करते हुए टीम को शिवपुरी भेजा और वहां से दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस अब रुचि और गजेन्द्र दोनों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने ऐसा झूठा नाटक क्यों रचा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से फर्जी दहेज हत्या केस निकला है। अब इस झूठे मुकदमे में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई (Strict Legal Action) की जा रही है ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध न दोहराए। इस खुलासे ने गाजीपुर पुलिस की तकनीकी दक्षता और तत्परता को एक बार फिर साबित किया है, जिसने एक मृतका को जिंदा ढूंढ निकाल कर पूरे जिले को चौंका दिया।

Related Articles