
भोपाल, । पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने शुक्रवार को छोला रोड और कोच फैक्ट्री रोड के बीच बनाए जा रहे नए रोड ओवर ब्रिज (ROB) निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। यह आरओबी भोपाल में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसंरचना परियोजना है।
निर्माण प्रगति पर संतोष, कार्य में तेजी लाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने अब तक हुई निर्माण प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और कार्य की गुणवत्ता एवं गति पर संतोष जताया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि आरओबी निर्माण कार्य को और तेज गति से आगे बढ़ाया जाए, ताकि परियोजना निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो सके।
विद्युत लाइन और अवरोधक संरचनाओं को हटाने के निर्देश
श्रीमती बंदोपाध्याय ने यह भी स्पष्ट किया कि आरओबी संरेखण (alignment) में बाधा बनने वाली विद्युत लाइनों तथा अन्य ढाँचागत संरचनाओं को शीघ्र स्थानांतरित किया जाए। इससे निर्माण कार्य निरंतर गति से आगे बढ़ सकेगा और किसी प्रकार की तकनीकी अड़चन न आए।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुई परियोजना समीक्षा
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी, वरिष्ठ मंडल अभियंता/समन्वय श्री रामेन्द्र पाण्डेय, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) श्री मो. वसीम सहित रेलवे विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। टीम ने स्थल पर निर्माण तकनीकों, सुरक्षा मानकों और समयबद्ध कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की।



