इटारसी। रेल यात्रियों को निशाना बनाकर मोबाइल चोरी करने वाले शातिर अपराधी को जीआरपी इटारसी ने दबोच लिया है। आरोपी शौकत अली ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चुराकर सिम निकाल देता था और उन्हें दूसरे चोरी किए गए मोबाइलों में डालकर पेमेंट एप्स के माध्यम से रकम ट्रांसफर करता था। आसान पासवर्ड वाले मोबाइलों से वह गिफ्ट कार्ड खरीदकर रकम को मल्टीलेयर ट्रांजेक्शन में बदल देता और फिर ऑनलाइन प्रीमियम मोबाइल खरीदकर उन्हें सस्ते दामों में बेचकर नकदीकरण करता था।
पुलिस अधीक्षक रेल राहुल कुमार लोढ़ा (भापुसे) के विशेष अभियान के तहत जीआरपी थाना इटारसी को यह सफलता मिली। थाना प्रभारी संजय चौकसे के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन पार्सल ऑफिस के पास से आरोपी को पकड़ा। उसके पास से 24 महंगे मोबाइल, एक लैपटॉप और सोने की चेन बरामद हुई। बरामद माल की कुल कीमत लगभग 20 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है।
जाँच में सामने आया कि आरोपी यात्रियों के बैग और मोबाइल चोरी कर साइबर फ्रॉड को अंजाम देता था। उसने कबूल किया कि वह चोरी किए गए मोबाइलों से जुआ एप्स पर ऑनलाइन बेटिंग भी करता था। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 620/25 धारा 305 (C) बीएनएस में मामला दर्ज कर लिया गया है।
ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाला गैंगस्टर इटारसी में गिरफ्तार, लाखों के माल के साथ पकड़ा गया आरोपी
