State

आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान पर उग्र प्रतिक्रिया

उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और सचिव कार्मिक को सौंपा गया ज्ञापन, कार्यवाही न होने पर बड़ा आंदोलन

भोपाल। अजाक्स संगठन के प्रांतीय अधिवेशन में 23 नवंबर को नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष और पूर्व से ही विवादित आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा सवर्ण समाज की बेटियों के संबंध में दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में मंत्रालय सहित सामान्य वर्ग के कर्मचारी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। पूर्व घोषणा के अनुसार आज आंदोलन के प्रथम चरण में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और सचिव (कार्मिक) एम. सेल्वेनद्रन को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने के लिए मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजी. सुधीर नायक के नेतृत्व में बड़ा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। इस दौरान मंत्रालय के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल तिवारी, पदाधिकारी आशीष सोनी, दयानंद उपाध्याय, सतीश शर्मा, श्याम बिहारी दुबे, सपाक्स के सचिव अमरेश गालर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। खास बात यह रही कि महिला कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिन्होंने इस बयान को समाज एवं महिला सम्मान पर सीधा प्रहार बताया।

उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने चैंबर से बाहर आकर ज्ञापन प्राप्त किया और मामले में न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने सचिव (कार्मिक) एम. सेल्वेनद्रन को भी ज्ञापन सौंपते हुए आईएएस संतोष वर्मा पर आईएएस आचरण नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान विभिन्न कर्मचारी संगठनों लिपिक संघ के एम.एल. शर्मा, संतोष दीक्षित, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के विजय रघुवंशी, उमाशंकर तिवारी, और कर्मचारी मंच के अशोक पाण्डे ने भी आंदोलन का समर्थन किया। युवा ब्राह्मण संगठन के अध्यक्ष रामनारायण अवस्थी ने भी अलग से उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारी संगठनों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 2–3 दिनों में संतोष वर्मा के विरुद्ध कड़ी सरकारी कार्रवाई नहीं होती, तो आंदोलन के अगले चरण की घोषणा कर दी जाएगी।

Related Articles