State

महापौर मालती राय के मुख्य आतिथ्य में ‘मुक्त’ एंटी टोबैको कान्क्लेव सम्पन्न

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू मुक्त भारत की थीम पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

भोपाल। राजधानी भोपाल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मध्य भारत के सबसे बड़े तंबाकू विरोधी अभियान ‘मुक्त’ के तहत ‘एंटी टोबैको कान्क्लेव’ का आयोजन समन्वय भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर आयोजक संस्था ग्लोबल वेलफेयर स्माइल फाउंडेशन द्वारा महापौर श्रीमती राय का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

स्वस्थ भारत की दिशा में एक सशक्त पहल

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था — “तंबाकू मुक्त भारत – स्वस्थ भारत”. वक्ताओं ने तंबाकू सेवन से होने वाले कैंसर, हृदय रोग, सांस की बीमारियां और मानसिक स्वास्थ्य पर दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि “तंबाकू सिर्फ एक नशा नहीं, बल्कि एक सामाजिक और पारिवारिक संकट है। हमें स्वयं भी इससे बचना है और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करना है।”

प्रदर्शनी और जनसंवाद से जागरूकता

महापौर श्रीमती राय ने तंबाकू निषेध विषय पर प्रकाशित लेखों और समाचारों की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी में तंबाकू के सेवन से जुड़ी भयावह सच्चाइयों, आँकड़ों और जनहानि को चित्रों व सूचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था।

गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति

इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिक, स्वास्थ्य विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और आयोजक संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में तंबाकू मुक्त भारत की आवश्यकता को दोहराया और समाज में इसके लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।

Related Articles