
भोपाल । राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV), भोपाल में आज मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच, आरजीपीवी कर्मचारी समिति का स्थापना दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. राजीव त्रिपाठी, विशेष अतिथि कुलसचिव डॉ. मोहन सेन और विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष श्री अशोक पांडे उपस्थित रहे।
कुलपति ने कर्मचारियों को बताया विश्वविद्यालय की रीढ़
समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. राजीव त्रिपाठी ने कहा कि कर्मचारियों के समर्पण और योगदान के बिना किसी भी शैक्षणिक संस्था को ऊँचाइयों तक ले जाना संभव नहीं। कर्मचारी मंच एक मजबूत और उद्देश्यपूर्ण संगठन है, जिसकी भूमिका विश्वविद्यालय की प्रगति में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कर्मचारी एकता और संगठन की दिशा में मजबूत कदम
कुल सचिव डॉ. मोहन सेन ने भी स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए मंच की गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “कर्मचारी मंच संवाद, सहयोग और विकास का एक सशक्त माध्यम बन चुका है।”
उल्लेखनीय उपस्थिति
समारोह में वित्त नियंत्रक, परीक्षा नियंत्रक, आरजीपीवी सचिव, डिप्लोमा विंग उप कुलसचिव प्रो. उदय चौरसिया, प्रो. अशोक जोशी, प्रो. के. टी. चतुर्वेदी, श्री जगदीश शर्मा, श्री शाजली इजहार, श्री संतोष सूर्यवंशी, श्री विजय रायकवार सहित सैकड़ों कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
प्रांत अध्यक्ष ने दी संगठन को मजबूती की दिशा में शुभकामनाएं
प्रेस विज्ञप्ति में श्री अशोक पांडे ने कहा कि कर्मचारी मंच केवल एक संगठन नहीं, बल्कि कर्मचारियों की आवाज और हक की रक्षा का मंच है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों से एकजुटता बनाए रखने और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया।