बीएसपी के पूर्व जिला अध्यक्ष जबीउल्ला खान ने जदयू का थामा दामन, भोपाल में कई कार्यकर्ताओं सहित की सदस्यता

भोपाल ।।मध्य प्रदेश की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। विदिशा जिले के बीएसपी के पूर्व जिला अध्यक्ष जबीउल्ला खान ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सदस्यता ग्रहण कर ली। सदस्यता कार्यक्रम भोपाल स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल भी मौजूद रहे।
विदिशा जिले में लंबे समय तक बहुजन समाज पार्टी (BSP) के जिला अध्यक्ष रहे जबीउल्ला खान ने बीएसपी छोड़कर जनता दल यूनाइटेड – मध्य प्रदेश का दामन थाम लिया। बुधवार को भोपाल स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित सदस्यता समारोह में प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने उन्हें और उनके साथ आए दर्जनों कार्यकर्ताओं को औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता प्रदान की।
मंच से संबोधित करते हुए जबीउल्ला खान ने कहा कि उन्होंने वर्षों तक बीएसपी में रहते हुए विदिशा जिले में संगठन को मजबूती देने का काम किया। लेकिन समय के साथ पार्टी में कार्यकर्ताओं के सम्मान, संवाद और उचित भूमिका की कमी साफ दिखने लगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक समानता और न्याय की राजनीति आज देश में यदि कोई नेतृत्व कर रहा है, तो वह माननीय नीतीश कुमार हैं। इसी विचारधारा और जदयू की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।
प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि जबीउल्ला खान जैसे समर्पित और अनुभवी नेताओं के आने से जदयू मध्य प्रदेश में और मजबूत होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि खान की संगठनात्मक क्षमता का उपयोग पार्टी के विस्तार में प्रभावी रूप से किया जाएगा। जायसवाल ने यह भी कहा कि जदयू ही वह पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को सम्मान, जिम्मेदारी और सुरक्षित राजनीतिक भविष्य प्रदान करती है। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में स्वभाव सिंह सिसोदिया, अयाज अली, गुड्डू भाई, राहुल सिंह, आलोक कुमार, रामेश्वर सिंघार, सलमान, राजेश सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे,



