पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा आरोप: SIR प्रक्रिया में BJP की मनमानी, स्वतंत्र BLO पर बनाया जा रहा दबाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर सरगर्मी बढ़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने SIR (Special Intense Revision) प्रक्रिया को लेकर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में BJP समर्थित जनप्रतिनिधि BLO कर्मचारियों पर मानसिक दबाव बना रहे हैं। बघेल का दावा है कि जिन BLO का काम भाजपा के अनुरूप नहीं है, उन्हें धमकाया, प्रताड़ित और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
बघेल ने कहा कि SIR प्रक्रिया का उद्देश्य निष्पक्षता और पारदर्शिता है, लेकिन भाजपा के स्थानीय नेताओं द्वारा इसे प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई जगहों पर BLO से मनचाही रिपोर्ट भरवाने का दबाव बनाया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चिंताजनक है।
सबसे गंभीर मामला उस समय सामने आया जब छत्तीसगढ़ की एक महिला BLO ने भाजपा के एक पार्षद पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, महिला BLO को स्वतंत्र रूप से काम करने से रोकने की कोशिश की जा रही थी और लगातार अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था।
भूपेश बघेल ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप बताते हुए चुनाव आयोग से तुरंत संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि BLO को स्वतंत्र और दबावमुक्त माहौल नहीं मिलेगा, तो SIR प्रक्रिया का मूल उद्देश्य ही प्रभावित हो जाएगा।
राज्य में इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है और विपक्ष-शासन के बीच तीखी बहस जारी है। यह मामला आगामी राजनीतिक परिस्थिति को भी प्रभावित कर सकता है।





