State

खाद्य सुरक्षा विभाग की गोरमी में बड़ी कार्रवाई, दूध डेयरियों और दूध संग्रहण वाहनों से लिए गए नमूने

जांच के लिए भोपाल भेजे गए

भिण्ड । जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग भिण्ड ने गोरमी क्षेत्र में दूध डेयरियों एवं दूध एकत्रण वाहनों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान कई डेयरियों से दूध के नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गए, जिससे दूध की गुणवत्ता और शुद्धता की पुष्टि की जा सके।

कलेक्टर के निर्देशन में हुई सघन जांच

कलेक्टर भिण्ड एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी  रीना एवं  किरण सेंगर द्वारा गोरमी क्षेत्र में संचालित दूध डेयरियों तथा दूध एकत्रण करने वाले वाहनों की सघन जांच की गई।

इन डेयरियों से लिए गए दूध के नमूने

कार्रवाई के दौरान निम्न डेयरियों एवं वाहनों से दूध के नमूने लिए गए, गौरव डेयरी, प्रोपराइटर सौरभ सिंह भदौरिया (पुत्र  राजेश सिंह भदौरिया), राघव डेयरी, प्रोपराइटर मनोज प्रजापति, शिवनारायण डेयरी के दूध वाहन से, मौके पर उपस्थित सूरज ओझा (पुत्र संतोष ओझा)
सभी नमूनों को विधिवत सील कर राज्य खाद्य प्रयोगशाला, भोपाल जांच हेतु भेजा गया है।

बिना लाइसेंस दूध संग्रहण पर सख्ती

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दूध एकत्रण एवं परिवहन करने वाले सभी वाहनों और डेयरियों के लिए खाद्य पंजीयन (Food Registration) एवं लाइसेंस अनिवार्य है। बिना पंजीयन या लाइसेंस के दूध संग्रहण एवं बिक्री करने वालों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मिलावट पर लगेगी रोक

खाद्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि आम नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित दूध उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिले में आगे भी इस प्रकार की निरंतर जांच एवं छापामार कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles