
12 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन, सुरखी विधानसभा में विकास की नई सौगात
भोपाल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कांग्रेस ने देशभर में सिर्फ झूठे सपने दिखाए और जहां भी कांग्रेस पहुंची, वहां विकास का बंटाधार हो गया। भाजपा ने जमीनी स्तर पर काम करके जनता का विश्वास जीता है। वे ग्राम चंद्रपुर, पिपरिया चोर, सेमरा झीला, मुरली बासौदा और झीला में आयोजित 12 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कांग्रेस गठबंधनों पर मंत्री राजपूत का हमला
मंत्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाले दलों का राजनीतिक नुकसान हुआ। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहाकि महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ आने पर शिवसेना दो हिस्सों में बंट गई। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को कांग्रेस की वजह से हार का सामना करना पड़ा। बिहार में तेजस्वी यादव, जो पहले 75 सीटें लाते थे, कांग्रेस के साथ आने के बाद 25 सीटों पर सिमट गए।राजपूत ने कहा कि कांग्रेस जिसके साथ जाती है, उसी का राजनीतिक अस्तित्व खतरे में पड़ जाता है। जनता ऐसे नेता और दल के साथ खड़े हों, जो विकास की सोच रखते हों।
सुरखी विधानसभा विकास में अग्रणी: मंत्री राजपूत
मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा विकास के मामले में प्रदेश में एक उदाहरण बनकर उभर रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में खेल मैदान, जिम सामग्री, छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्ट क्लास, युवाओं के कौशल विकास कार्यक्रम जैसी सुविधाएँ लगातार बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से एसआईआर कार्य में सहयोग और मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अपील भी की।
इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण और भूमि पूजन
कार्यक्रम में ग्राम झीला में पहुंच मार्ग, आरोग्यम बाउंड्री, नाली, सीसी रोड, सत्संग भवन, यात्री प्रतीक्षालय, राहतगढ़–खुरई मार्ग, ग्राम चंद्रपुर में मंगल भवन, चबूतरा, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, ग्राम बासौदा में सीसी रोड, सामुदायिक भवन, मंगल भवन कार्यों की सौगात दी गई । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रियंक तिवारी, सुरेंद्र रघुवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



