State
खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संभाला वेयर-हाउसिंग और सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष पद
*भोपाल।* मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गुरुवार को **मध्यप्रदेश वेयर-हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन** और **मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन** के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालते हुए श्री राजपूत ने कहा कि दोनों निगमों की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए पूरी टीम के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में इन निगमों की कार्यक्षमता में स्पष्ट और सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे प्रदेश की खाद्य और लॉजिस्टिक्स व्यवस्थाओं में सुधार आएगा।