मुरैना जिले के चिन्नोनी थाना क्षेत्र के गुर्जाना गांव में चंबल के बीहड़ों में फिल्मी अंदाज में गोलीबारी हुई। खेत जोतने के विवाद को लेकर बदमाशों ने फरियादी पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोलियों की बारिश के बीच फरियादी की जान बचाकर बहादुरी का परिचय दिया।
फरियादी बलबीर गुर्जर ने खेत पर कब्जा करने आए बदमाशों की सूचना पुलिस को दी थी। बदमाशों ने न केवल उस पर हमला किया, बल्कि पुलिस के सामने भी खुलेआम फायरिंग कर सीधी चुनौती दी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह अपराधी गोलियां दागकर इलाके में दहशत फैला रहे थे।
जानकारी के अनुसार, फरियादी ने पहले पुलिस को फोन किया लेकिन सही लोकेशन न बता पाने पर उसने वीडियो कॉल किया। वीडियो देखकर पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग के बीच किसी तरह बलबीर गुर्जर को सुरक्षित निकाल लिया।
थाना प्रभारी और टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर फंसे हुए फरियादी को अपराधियों के चंगुल से बचाया।
पुलिस की मौजूदगी में भी बदमाश लगातार गोलियां दागते रहे,
पुलिस ने बालवीर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए, तत्परता दिखाकर फरार आरोपियों में से 4 को किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी.।
चंबल के बीहड़ों में ताबड़तोड़ फायरिंग – पुलिस ने गोलियों की बरसात के बीच बचाई फरियादी की जान
