भोपाल। मसाजिद कमेटी भोपाल में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और शासकीय धन के गबन से जुड़े एक बड़े मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में तत्कालीन प्रभारी सचिव सहित कैशियर और स्टोर शाखा से जुड़े कर्मचारियों पर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, जालसाजी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
शिकायत से खुला मामला
प्रकरण की शुरुआत उस समय हुई जब फरियादी सैय्यद उवेश अली, प्रभारी सचिव कार्यालय मसाजिद कमेटी भोपाल ने दिनांक 28 अप्रैल 2024 को थाना प्रभारी शाहजहांनाबाद भोपाल के समक्ष पत्र क्रमांक 50/2024 प्रस्तुत किया। पत्र में आरोप लगाया गया कि तत्कालीन प्रभारी सचिव (निलंबित) यासिर अरफात ने अपने पद पर रहते हुए धोखाधड़ी की, नियमों के विरुद्ध जाकर गंभीर वित्तीय अनियमितताएं कीं और मसाजिद कमेटी को आर्थिक क्षति पहुंचाते हुए शासकीय धन का गबन किया।
अपराध पंजीबद्ध, धाराओं में इजाफा
शिकायत के आधार पर दिनांक 29 अप्रैल 2024 को थाना शाहजहांनाबाद में अपराध क्रमांक 232/2024 धारा 420, 409 भादवि एवं धारा 7, 13(1)(ए), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान सामने आए नए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 467 और 468 भादवि (जालसाजी) का इजाफा किया गया। साथ ही अन्य सह-आरोपियों के नाम भी प्रकरण में जोड़े गए।
चार आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 06 जनवरी 2026 को पुलिस ने प्रकरण में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भोपाल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में—
1. यासिर अरफात पिता स्व. मोअज्जम खान (43 वर्ष), निवासी चटाईपुरा बुधवारा, भोपाल — तत्कालीन प्रभारी सचिव
2. सैय्यद समीरउद्दीन पिता सैय्यद बलालउद्दीन (44 वर्ष), निवासी अब्बास नगर, भोपाल — तत्कालीन कैशियर (एलडीसी)
3. मोहम्मद राशिद खान पिता मोहम्मद मेहमूद खान (47 वर्ष), निवासी चौकसे नगर, भोपाल — तत्कालीन स्टोर कीपर (यूडीसी)
4. मोहम्मद यासिर पिता स्व. मोहम्मद रफीक (48 वर्ष), निवासी गोविंदपुरा बीएचईएल क्वार्टर, भोपाल — तत्कालीन स्टोर कीपर (एलडीसी)
शामिल हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई
इस पूरी कार्रवाई को पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्रीमती शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। प्रकरण में सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहांनाबाद श्री अनिल बाजपेई एवं उनके कार्यालयीन स्टाफ द्वारा की गई सतत विवेचना और प्रयासों से यह सफलता प्राप्त हुई।
मसाजिद कमेटी भोपाल में करोड़ों की वित्तीय अनियमितता का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
