इंदौर पुलिस की महिला निरीक्षक ने बढ़ाया प्रदेश का मान

एशियन चैंपियनशिप में राधा यादव ने लॉन्ग जम्प में जीता ब्रॉन्ज, मध्यप्रदेश पुलिस को गर्व

भोपाल। इंदौर पुलिस की महिला निरीक्षक सुश्री राधा यादव ने एक बार फिर यह साबित किया है कि मध्यप्रदेश पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था में उत्कृष्ट है, बल्कि खेल जगत में भी अपना परचम लहराने में सक्षम है। तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित 23वीं मास्टर एथलेटिक एशियन चैंपियनशिप 2025 में उन्होंने लॉन्ग जम्प में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका दिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 9 नवंबर 2025 तक मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में किया गया, जिसमें एशिया के 22 देशों के एथलीटों ने भाग लिया। इतने मजबूत अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के बीच महिला निरीक्षक राधा यादव ने अपने बेहतरीन कौशल, फिटनेस और दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किया।

इंदौर पुलिस की यातायात शाखा में पदस्थ राधा यादव ने इस चैंपियनशिप में लॉन्ग जम्प, 100 मीटर, 200 मीटर स्प्रिंट और ट्रिपल जम्प जैसी चार स्पर्धाओं में भाग लिया। इनमें से लॉन्ग जम्प में उनका प्रदर्शन सबसे उत्कृष्ट रहा, जिसके दम पर उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया और मध्यप्रदेश पुलिस परिवार को गौरवान्वित किया। राधा यादव की सफलता पुलिस बल में महिलाओं की बढ़ती क्षमता, समर्पण और अनुशासन का सशक्त उदाहरण है। उनकी उपलब्धि से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों और महिला पुलिसकर्मियों को नई प्रेरणा मिली है।

Exit mobile version