State

महाकाल मंदिर का वीडियो बनाकर श्रद्धालुओं की भावना आहत

उज्जैन में डोरेमोन का AI वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी, मंदिर प्रशासन ने दी पुलिस को शिकायत

उज्जैन। विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर में एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा बनाया गया AI वीडियो अब विवादों में है। मंदिर प्रशासन ने बताया कि युवक ने कार्टून ‘डोरेमोन’ को महाकाल मंदिर में प्रवेश करते और गर्भगृह के बाहर घूमते हुए दिखाया, जो पूरी तरह से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तकनीक से तैयार किया गया था।

मंदिर के सहायक प्रशासक ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि वीडियो में मुख्य मंदिर के बाहर गार्ड को जूते पहने हुए और डोरेमोन को मंदिर परिसर में नाचते हुए दिखाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं।

प्रशासन ने इसे अस्थिर और आपत्तिजनक सामग्री मानते हुए इंस्टाग्राम यूजर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर ली है और वीडियो बनाने वाले युवक की पहचान तथा स्रोत की जांच शुरू कर दी है।

मंदिर प्रबंधन ने आम लोगों से अपील की है कि धार्मिक स्थलों पर AI तकनीक या ग्राफिक कंटेंट का दुरुपयोग न करें, क्योंकि यह न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि आस्था का भी अपमान है।

Related Articles