शिवपुरी में पारिवारिक कलंकित घटना: रिटायर्ड DSP के साथ बेटे और पत्नी ने किया अमानवीय बर्ताव

शिवपुरी। पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आई है। यहां रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव के साथ उनके ही बेटे और पत्नी ने मिलकर अमानवीय बर्ताव किया। घटना ने समाज में इस बात पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि कैसे लालच और स्वार्थ के चलते खून के रिश्ते भी कलंकित हो जाते हैं।

रिटायर्ड DSP को बांधकर घसीटा

मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिपाल सिंह यादव को सेवानिवृत्ति पर ईपीएफ से 20 लाख रुपए प्राप्त हुए थे, जबकि करीब 33 लाख रुपए ग्रेच्युटी और अन्य मदों से मिलना बाकी था। इसी पैसों के लालच में उनके ही घरवालों ने साजिश रची। आरोप है कि बेटों ने मिलकर पिता को रस्सी से बांधा और घसीटा। एक बेटा उनके सीने पर बैठ गया, जबकि दूसरा उनके पैर पकड़कर खींचता रहा।

पत्नी ने छीना एटीएम और मोबाइल

इतना ही नहीं, इस दौरान रिटायर्ड DSP की पत्नी ने उनके एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन छीन लिए और सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। इस पूरी घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

पुलिस जांच जारी

सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिपाल सिंह यादव का परिवार लंबे समय से संपत्ति और पैसों को लेकर विवाद में था, जो अब हिंसा का रूप ले चुका है।

रिश्तों पर कलंक की कहानी

यह घटना केवल एक परिवार का विवाद नहीं, बल्कि समाज के लिए चेतावनी है कि कैसे लालच रिश्तों को कलंकित कर देता है। शिवपुरी जिले में हुई यह घटना अब चर्चा का विषय बन गई है और लोग इसे “कलयुगी रिश्तों” की मिसाल कह रहे हैं।

Exit mobile version