मुजफ्फरनगर में पारिवारिक विवाद ने ली भयावह रूप: पिता ने बेटे को गोली मारकर की हत्या, बहू गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरनगर, ।  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोकरहेड़ी कस्बे में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। देखभाल को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने ऐसा रूप लिया कि पिता ने अपने इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और बहू को भी गोली मार दी। बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार SSP संजय कुमार ने बताया कि आरोपी पिता का अपने बेटे और बहू से पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। पिता को शिकायत थी कि बेटा और बहू उसकी सही तरीके से देखभाल नहीं करते। शुक्रवार को इसी बात को लेकर फिर झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक उठाई और बेटे पर फायर कर दिया। बहू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी गोली लग गई।

फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को आनन-फानन में अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से बंदूक जब्त कर ली और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पूछताछ में यह भी पता लगाया जा रहा है कि परिवार में पहले से कोई संपत्ति या अन्य विवाद तो नहीं था। इस हत्याकांड से भोकरहेड़ी कस्बे में मातम पसरा हुआ है, वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और सदमा है।

Exit mobile version