
भोपाल। जीआरपी थाना बीना को मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक बबीता कठेरिया ने पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल मृगाखी डेका को सूचित किया। निर्देशानुसार, एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और ट्रेन 19167 साबरमती एक्सप्रेस के स्टेशन पर आने पर चेकिंग की गई।
रेलवे स्टेशन बीना के प्लेटफार्म नंबर 5 पर चेकिंग के दौरान कोच नंबर एस/8 में एक व्यक्ति आरपीएफ की खाकी वर्दी और बैच पहने हुए देखा गया। पुलिस को देखकर वह व्यक्ति सहमकर छिपने की कोशिश करने लगा, जिससे संदेह उत्पन्न हुआ। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ा और पूछताछ की। संदिग्ध ने पहले अपने नाम सोनू कुमार बताया।
पूछताछ में पाया गया कि आरोपी का कृत्य धारा 304, 305, 319(2), 318(4) बी.एन.एस. के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 525/24 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
**सराहनीय भूमिका:** इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक बबीता कठेरिया, उप निरीक्षक जीआर मार्को, सउनि मूलचन्द, आरक्षक 242 जितेन्द्र सिंह, आरक्षक 117 नीरज बाजपेयी, आरपीएफ पोस्ट बीना से निरीक्षक कमल सिंह, सउनि हसन खान, प्रआर सुरेन्द्र मिश्रा, आरक्षक प्रमोद गुर्जर और आरपीएफ पोस्ट अशोकनगर प्रभारी प्रतीक चौरसिया ने सराहनीय भूमिका निभाई।



