भोपाल में नकली सोना गिरोह का भंडाफोड़: निशातपुरा पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 62,000 रुपए और नकली सोना बरामद

भोपाल। राजधानी भोपाल की निशातपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली सोना दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹62,000 की नकदी और नकली सोने की ईंटें बरामद की हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर की गई।

गिरोह ने भोपाल से बैतूल तक फैलाया था ठगी का जाल

थाना निशातपुरा में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, फरियादी विकास सोनी (37 वर्ष) निवासी गैस राहत कॉलोनी, बैरसिया रोड, भोपाल और उनके बहनोई सुरेश सोनी को आरोपियों ने ठगी का शिकार बनाया। गिरोह ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि उनके पास सोने की पुतली और ईंटें हैं, जिन्हें सस्ते दामों पर बेचा जा सकता है। 13 अक्टूबर 2025 को आरोपियों ने भोपाल से बैतूल बुलाकर ₹1,40,000 लेकर नकली सोने की पुतली थमा दी। इसके बाद 16 अक्टूबर को गिरोह ने फिर से और पैसे ठगने के इरादे से फरियादी को पिपल्स मॉल के सामने अमृततुल्य चाय दुकान के पास बुलाया, जहां उन्हें एक नकली सोने की ईंट दिखाई गई। फरियादी को संदेह हुआ और उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने की सटीक कार्रवाई, नकदी और नकली सोना बरामद

पुलिस ने गिरोह से कुल ₹62,000 की नकदी और भारी मात्रा में नकली सोने का माल बरामद किया। बरामद सामग्री में शामिल हैं नकली सोने की धातु की ईंट (बिस्किट) – कुल वजन 96.260 ग्राम, लाल सिंदूर जैसा पाउडर चढ़ा धातु के टुकड़े – कुल 886 नग, वजन 224.92 ग्राम, कुल बरामद नकदी – ₹62,000


पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को थाना प्रभारी मनोज पटवा के नेतृत्व में अंजाम दिया। टीम में उप निरीक्षक अशोक शर्मा, उप निरीक्षक कमलेश चौहान, आरक्षक जितेंद्र सिकरवार और रोशन सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही। पांच आरोपी गिरफ्तार, गिरोह के तार अन्य जिलों से जुड़े होने की आशंका गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई —

1. सोनू उईके, पिता मंशाराम उईके, निवासी अयोध्या नगर, भोपाल
2. सुरेश उईके, पिता बसकू उईके, निवासी ग्राम आकिया, थाना नवेगांव, जिला छिंदवाड़ा
3. घनश्याम राजपूत, पिता नाथूराम राजपूत, निवासी अयोध्या चौराहा, भोपाल
4. उत्तम कुमार वर्मा, पिता सीताराम वर्मा, निवासी नरेला संकरी, भोपाल
5. नरेश धुर्वे, पिता फागलाल, निवासी अयोध्या चौराहा, भोपाल

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह भोपाल समेत आसपास के जिलों में भी इसी तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने दी बधाई, आगे की जांच जारी

पुलिस उपायुक्त मयूर खंडेलवाल, अतिरिक्त डीसीपी मलकीत सिंह और एसीपी अक्षय चौधरी ने निशातपुरा पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से भविष्य में होने वाली ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि गिरोह के अन्य सदस्य या संपर्क किन-किन जिलों में सक्रिय हैं।

Exit mobile version