ग्वालियर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ : क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 1500 से अधिक लोग ठगी के शिकार

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया है। इन कॉल सेंटरों के जरिए युवतियों से मोबाइल पर बात कराने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी। पुलिस के अनुसार अब तक 1500 से ज्यादा लोगों को इस गिरोह ने ठगी का शिकार बनाया है।
मोबाइल कॉल के नाम पर चल रहा था ठगी का खेल
जांच में सामने आया है कि आरोपी युवाओं और उम्रदराज लोगों को झांसे में लेकर रुपए लेकर मेंबरशिप दिलाते थे। मेंबर बनने के बाद उन्हें युवतियों से फोन पर बात कराने का लालच दिया जाता था। एक बार भुगतान होने के बाद न तो तय सुविधा मिलती थी और न ही पैसे वापस किए जाते थे।
मौके से महिला कर्मचारी गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी के दौरान दो महिला कर्मचारियों को मौके से गिरफ्तार किया है। ये दोनों कॉल सेंटर में बैठकर ठगी के लिए कॉल करने और बातचीत कराने का काम कर रही थीं।
भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त
पुलिस ने दोनों फर्जी कॉल सेंटरों से 45 मोबाइल फोन, 12 एटीएम कार्ड, 2 कंप्यूटर सिस्टम, इन उपकरणों का इस्तेमाल कॉलिंग, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और ठगी की रकम के लेनदेन के लिए किया जा रहा था।
मास्टरमाइंड फरार, तलाश जारी
इस पूरे फर्जी कॉल सेंटर नेटवर्क का मास्टरमाइंड तिलकेश्वर पटेल बताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
बैंक खातों की जांच में जुटी पुलिस
क्राइम ब्रांच अब कॉल सेंटर से जुड़े बैंक खातों और लेनदेन की गहन जांच कर रही है, ताकि ठगी की कुल रकम और नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।





