State

उत्तराखंड में फिर बदनाम हुआ AI, फेक ऑडियो का आरोप

देहरादून। उत्तराखंड की सियासत में एक बार फिर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर द्वारा वायरल किए गए कथित ऑडियो को AI से तैयार किया गया फर्जी (फेक) ऑडियो बताया है। उन्होंने साफ कहा कि वायरल क्लिप में उनकी आवाज नहीं है और आधुनिक तकनीक का दुरुपयोग कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

सुरेश राठौर का कहना है कि आज के दौर में AI टेक्नोलॉजी के जरिए किसी की भी आवाज, शब्द और बातचीत की नकल करना संभव हो गया है, और इसी तकनीक का इस्तेमाल कर यह ऑडियो बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला राजनीतिक और व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश का हिस्सा है।

वायरल ऑडियो सामने आने के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जहां एक ओर विपक्ष इसे गंभीर मामला बताते हुए सवाल उठा रहा है, वहीं दूसरी ओर सुरेश राठौर ने इसे पूरी तरह मनगढ़ंत और तकनीकी छलावा करार दिया है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि ऑडियो की फॉरेंसिक और तकनीकी जांच कराई जाए, तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

यह मामला एक बार फिर इस सवाल को सामने लाता है कि AI के बढ़ते उपयोग के साथ फेक ऑडियो और डीपफेक जैसे खतरे किस तरह समाज और राजनीति के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। फिलहाल वायरल ऑडियो की सत्यता को लेकर बहस जारी है और सबकी नजरें जांच प्रक्रिया पर टिकी हैं।

Related Articles