भोपाल । राजधानी भोपाल के रायसेन रोड और रातीबड़ क्षेत्र में अवैध शराब सेवन और बिक्री को लेकर आबकारी विभाग द्वारा देर रात तक बड़ा तलाशी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ के निर्देशन में दो टीमों द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट्स पर सीधी जांच:
जिन प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई हुई उनमें प्रमुख रूप से हाइड आउट, जीसी रिट्रीट, शामियाना रेस्टोरेंट, ट्री चैप्टर, बेला कासा, बेसिल, काउंटी साइड मिडोज, वन माल्ट, आचमन और रौनक ढाबा जैसे होटल और ढाबे शामिल हैं।
इन जगहों पर अवैध रूप से मदिरापान कर रहे व्यक्तियों के साथ-साथ होटल और ढाबों के संचालकों पर भी आबकारी एक्ट की धाराओं में विधिवत प्रकरण दर्ज किए गए।
कुल 48 प्रकरण दर्ज:
आज की इस व्यापक कार्रवाई में कुल 48 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिससे साफ जाहिर होता है कि कई होटल और ढाबे शराब संबंधी नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
डीबी मॉल स्थित बारों का निरीक्षण:
एक तीसरी टीम द्वारा भोपाल के डीबी मॉल में संचालित बारों का निरीक्षण किया गया, जहां संचालकों को नियमों के पालन एवं निर्धारित समयसीमा में बार बंद करने की कड़ी हिदायत दी गई।
जिला स्तर के अधिकारी रहे मौजूद:
इस पूरी कार्रवाई के दौरान जिले के सभी आबकारी अधिकारी एवं विभागीय स्टाफ उपस्थित रहे। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की छापेमार कार्यवाहियां भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगी, जिससे अवैध मदिरा सेवन और बिक्री पर लगाम लगाई जा सके।
रायसेन रोड और रातीबड़ क्षेत्र में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, देर रात तक चलाया तलाशी अभियान – 48 प्रकरण दर्ज
