State

भोपाल में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक रात में बनाए 28 केस – होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर अवैध शराब पर कसा शिकंजा

भोपाल, ।  भोपाल में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एक ही रात में कुल 28 केस दर्ज किए गए। कार्रवाई का मुख्य फोकस शहर के उन इलाकों पर रहा, जहां शिकायतें लगातार मिल रही थीं कि खुलेआम या छिपकर शराब परोसी जा रही है।

भोपाल में अवैध शराब पर कार्रवाई के तहत विभाग की तीन अलग-अलग टीमों ने रायसेन रोड, बैरागढ़ और नीलबड़ क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की। जांच के दौरान कई होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में शराब पीते हुए लोग मिले। इनमें से कई स्थानों पर बिना लाइसेंस या तय नियमों के विपरीत शराब परोसी जा रही थी।

प्रमुख कार्यवाही के क्षेत्र:

रायसेन रोड: यहां कई ढाबों और छोटे होटलों में नियमों की अनदेखी करते हुए शराब पिलाई जा रही थी।

बैरागढ़-नीलबड़: इस क्षेत्र में रेस्टोरेंट और फार्म हाउस जैसे स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे लोगों को पकड़ा गया।


भोपाल आबकारी विभाग की इस कार्रवाई का मकसद सार्वजनिक स्थानों पर अवैध शराब परोसने वालों के खिलाफ सख्त संदेश देना है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिन संस्थानों में अवैध शराब परोसने की पुष्टि होगी, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई, लाइसेंस रद्दीकरण और जुर्माना लगाया जाएगा।

अधिकारियों का बयान:
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, कई स्थानों पर संचालकों के पास आवश्यक परमिट नहीं थे, और कुछ मामलों में नाबालिगों की उपस्थिति भी पाई गई, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है। ऐसे में दोषियों पर आबकारी अधिनियम के तहत कठोर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Related Articles