भोपाल। राजधानी भोपाल में अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई निरंतर जारी है। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन और नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर.जी. भदौरिया के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने दिनांक 6 जून 2025 को परवलिया ग्रामीण क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस विशेष अभियान के तहत, परवलिया सड़क क्षेत्र में एक दुकान में अवैध रूप से शराब बेचते पाए गए आरोपी सनमान अहिरवार पिता गोगरे अहिरवार को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई। जब्त सामग्री में शामिल है:
06 बोतल अफ़ीसर्स चॉइस व्हिस्की
160 पाव माइलस्टोन व्हिस्की
101 केन पॉवर 10000 बियर
40 पाव प्लेन देशी मदिरा
कुल बरामद अवैध शराब की मात्रा 91 बल्क लीटर बताई जा रही है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹55,000/- आंकी गई है।
आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर, उसे न्यायिक हिरासत (जेल रिमांड) में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई को आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती अनु बांझल के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। कार्रवाई के समय पूरा जिला आबकारी अमला मौके पर उपस्थित रहा।
सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ ने कहा कि, “भोपाल जिले में अवैध शराब के विरुद्ध हमारी मुहिम जारी है और भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।” उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध शराब की तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस तरह की लगातार कार्रवाई से अवैध शराब माफिया और तस्करों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
भोपाल में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, परवलिया में दुकान से हजारों की देशी-विदेशी शराब जब्त
