भोपाल में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 500 किलो महुआ लहान नष्ट, एक गिरफ्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। सोमवार सुबह कोलार क्षेत्र में आबकारी विभाग ने एक के बाद एक दो बड़ी छापेमारी कर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
इस अभियान का नेतृत्व सहायक आबकारी आयुक्त वीरेन्द्र सिंह धाकड़ द्वारा किया गया, जिसमें पहली रेड कोलार के ग्राम चनाचिरी में डाली गई। यहां बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के लिए छिपाकर रखा गया 500 किलो महुआ लहान बरामद किया गया। आबकारी टीम ने मौके पर ही लहान को नष्ट कर दिया और मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(च) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसके बाद दूसरी कार्रवाई लालारपुर क्षेत्र स्थित जनता नगर रोड पर की गई, जहां आबकारी विभाग ने अनुज श्रीवास्तव उर्फ वीर सिंह नामक व्यक्ति को 6 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 34(1)(क) के तहत केस दर्ज कर उसे विधिवत रूप से गिरफ्तार किया गया।
इस संयुक्त कार्रवाई में कोलार व बरखेड़ा वृत्त की टीम सक्रिय रही। अधिकारियों ने बताया कि यह सख्त अभियान भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर चलाया गया, और जिले में अवैध शराब के नेटवर्क को खत्म करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

