भोपाल में आबकारी विभाग की छापेमार कार्रवाई, रायसेन रोड के ग्रामीण इलाकों से अवैध कच्ची शराब जब्त

भोपाल ।  भोपाल जिले में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन और नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर. जी. भदौरिया के नेतृत्व में 08 जून को रायसेन रोड के ग्रामीण क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।

तीन गांवों में छापा, 16 लीटर अवैध शराब बरामद

छावनी पठार, कोलुआ और सांकल गांवों में कार्रवाई के दौरान निशा पंजाबी, सीताराम नायक, फूलसिंह, और रानी बाई के घरों से 16 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब जब्त की गई। साथ ही हाथ भट्टी शराब बनाने के उपकरण और संयंत्र भी मौके से बरामद किए गए।

इन सभी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। विभाग ने यह स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल एक शुरुआत है और अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पूरा जिला आबकारी अमला रहा तैनात

इस छापेमार कार्रवाई में जिले का पूरा आबकारी अमला शामिल रहा, जिससे यह संदेश स्पष्ट गया कि प्रशासन अवैध शराब के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।

सख्त चेतावनी: आगे भी चलेंगी कार्रवाईयां

सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ ने कहा, “भोपाल जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार चलाया जाएगा। जो भी लोग इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version