State

CHW संस्था की मानवता की मिसाल :  भोपाल में मिली आंध्रप्रदेश की बुजुर्ग महिला, परिवार से मिलवाया

भोपाल। समाजसेवा और मानवता के क्षेत्र में कार्यरत चित्रांश ह्यूमन एंड वेलफेयर (CHW) संस्था ने एक बार फिर संवेदनशीलता और जनसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। संस्था ने लगभग एक महीने से लापता आंध्रप्रदेश की बुजुर्ग महिला मुल्ला कासिम बी को उनके परिवार से मिलाया। जानकारी के अनुसार मुल्ला कासिम बी 30 सितंबर को गुंटूर रेलवे स्टेशन पर अपने परिवार से बिछड़ गई थीं। वे ट्रेन से नंदिहाल जा रही थीं, लेकिन गलती से गुंटूर स्टेशन पर उतर गईं। इसके बाद वे दूसरी ट्रेन से अनजाने में भोपाल पहुंच गईं। करीब एक महीने बाद, हमीदिया अस्पताल के पास वे बेसुध अवस्था में मिलीं, जहां CHW संस्था के सदस्य मोहन सोनी और अयान खान ने उन्हें देखा और तुरंत मदद की।

संस्था ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और फिर वृद्धाश्रम में सुरक्षित ठहराने की व्यवस्था की। इसके बाद संस्था की टीम ने महिला के आधार कार्ड और विशाखापट्टनम पुलिस में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर परिजनों की तलाश शुरू की। भोपाल पुलिस की मदद से महिला के परिवार का पता लगाया गया। आख़िरकाr भावनात्मक पल उस समय आया जब कासिम बी को लेने उनका बेटा मुल्ला शिक्षावली, पोता सब्बीर बाशा और बेटी-दामाद भोपाल पहुंचे। CHW संस्था के पदाधिकारी मोहन सोनी ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर बुजुर्ग महिला को परिवार के सुपुर्द किया। इस अवसर पर समाजसेवी रुपेश ठाकुर, अयान खान, और संस्कार भारती के प्रचार प्रमुख डॉ. संदीप श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

मानवता सबसे बड़ा धर्म है, हर व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।  CHW संस्था

Related Articles