State

ई पी एस 95 पेंशनर्स 20 अक्टूबर को मनाएंगे ‘काली दिवाली’

भोपाल ।  सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई और महासचिव अरुण वर्मा ने बताया कि ई पी एस 95 पेंशनर्स को प्रधानमंत्री, केंद्रीय श्रम मंत्री मांडवीय और वित्त मंत्री निर्मला सीता रामन द्वारा कई वर्षों से बार-बार आश्वासन दिया गया है कि उन्हें रुपये 7,500 + डीए एवं चिकित्सा सुविधा मिलेगी। हालांकि अब तक इस आश्वासन को क्रियान्वित नहीं किया गया है, जिसके कारण लगभग 78 लाख पेंशनर्स और उनके परिवार गहरी असंतोष की स्थिति में हैं। इसी असंतोष के चलते, पेंशनर्स ने 20 अक्टूबर 2025 को दीपावली के दिन ‘काली दिवाली’ मनाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का स्वागत आर एन कौल, ओ पी सोनी, पी सी जैन, हतिम अली अंसारी, श्यामसुंदर शर्मा, व्ही के शुक्ला, एस एल वर्मा, सदाशिव अग्रवाल, महेश मिश्रा, आनंद बोहरे, ए के ब्यौहार, पी एल शर्मा, आर एस रघुवंशी, श्रीमती इग्निस, वीणा जोशी, प्रतिभा तिवारी, सतीश कुमार अमलाथे, आर पी पांडे, एस सी त्रिपाठी और जे पी दांगी सहित अन्य नेताओं ने किया।

पेंशनर्स का कहना है कि जब तक रुपये 7,500 + डीए और मेडिकल सुविधा की घोषणा नहीं होती, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

Related Articles