
राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत का बड़ा बयान, भोपाल में हुआ भव्य स्वागत
भोपाल। ईपीएस-95 (EPS-95) पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय संघर्ष समिति ईपीएस-95 के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने स्पष्ट कहा है कि देशभर के ईपीएस-95 पेंशनर्स को ₹7500 न्यूनतम पेंशन, महंगाई भत्ता (DA) और मेडिकल सुविधा का लाभ अति शीघ्र मिलने जा रहा है। इस दिशा में केंद्र सरकार स्तर पर तेजी से कार्यवाही चल रही है।
भोपाल में हुआ राष्ट्रीय नेतृत्व का भव्य स्वागत
सेवानिवृत अर्द्धशासकीय अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के महासचिव अरुण वर्मा एवं राष्ट्रीय संघर्ष समिति ईपीएस-95 पेंशनर्स मध्यप्रदेश के समन्वयक आर. ए. धारकर ने जानकारी दी कि संस्कार पब्लिक स्कूल, हिरदाराम नगर, बैरागढ़ (भोपाल) में कमांडर अशोक राउत सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत, महिला फ्रंट की अध्यक्ष शोभा ताई, सचिव सरिता नारखेड़े एवं कोषाध्यक्ष बी. एस. नारखेड़े भी उपस्थित रहे।
सरकार से मिले आश्वासन, जल्द मिलेगा परिणाम
सभा को संबोधित करते हुए कमांडर अशोक राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय श्रम मंत्री द्वारा दो से अधिक बार EPS-95 पेंशनर्स की मांगों को लेकर आश्वासन दिया जा चुका है। उन्हीं आश्वासनों के आधार पर शासन स्तर पर प्रक्रियाएं तेज गति से आगे बढ़ रही हैं, जिनका सकारात्मक परिणाम शीघ्र सामने आएगा।
संगठित रहने की अपील
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पेंशनर्स से आह्वान किया कि वे एकजुट और संगठित रहें तथा आगामी आंदोलनात्मक एवं रणनीतिक कार्यवाहियों के लिए पूरी तरह तैयार रहें।
बड़ी संख्या में पेंशनर्स रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में EPS-95 पेंशनर्स शामिल हुए। सभा को अरुण वर्मा, प्रवेश मिश्रा, आर. ए. धारकर एवं सरिता नारखेड़े ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कर्मचारी नेता ओ. पी. सोनी, एस. एस. तिवारी, पी. सी. जैन, हतिम अली अंसारी, वी. के. शुक्ला सहित अनेक गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।




