EPS 95 पेंशनर्स ने की 7500 रुपए+ डीए और मेडिकल सुविधा की मांग तेज, आंदोलन स्थगित—फिर भी असंतोष चरम पर
राष्ट्रीय महासचिव अरुण वर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्रीय श्रम मंत्री से की तत्काल घोषणा की अपील
नई दिल्ली/भोपाल। EPS 95 पेंशनर्स लंबे समय से ₹7500 मासिक पेंशन + डीए एवं मेडिकल सुविधा की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार द्वारा कोई अंतिम घोषणा नहीं होने से देशभर के पेंशनरों में भारी असंतोष फैल गया है। राष्ट्रीय EPS 95 पेंशनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अरुण वर्मा ने बताया कि यह मांग कई वर्षों से लंबित है और सरकार द्वारा मौखिक एवं लिखित आश्वासन देने के बावजूद अब तक निर्णय नहीं लिया गया है।
जंतर-मंतर पर 3–4 दिसंबर का प्रदर्शन स्थगित, सुरक्षा कारणों का हवाला
राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा 3 और 4 दिसंबर 2025 को जंतर-मंतर, दिल्ली में विशाल आंदोलन की योजना बनाई गई थी, जिसमें देशभर से हजारों EPS 95 पेंशनर्स पहुंचने वाले थे। लेकिन दिल्ली के लाल किले के पास बम धमाके, 4 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आगमन, तथा CBI की गोपनीय सुरक्षा रिपोर्ट के चलते प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। एसोसिएशन के अनुसार, सरकार की ओर से पुनः आश्वासन मिलने पर यह निर्णय लिया गया, लेकिन पेंशनरों में असंतोष बरकरार है।
EPS 95 पेंशनर्स की प्रमुख मांगें
1. न्यूनतम पेंशन ₹7500 प्रति माह निर्धारित की जाए।
2. महंगाई भत्ता (DA) शामिल किया जाए।
3. सभी पेंशनर्स को पूर्ण मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
पेंशनर्स का कहना है कि मौजूदा पेंशन राशि के कारण जीविका चलाना कठिन है, इसलिए यह मांगें अत्यंत आवश्यक हैं।
प्रधानमंत्री से तत्काल निर्णय की अपील
राष्ट्रीय महासचिव अरुण वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय श्रम मंत्री से यह मांग शीघ्र घोषित करने की अपील की है।
समर्थन करने वालों में—अजय श्रीवास्तव, आर.एन. कौल, एस.सी. उपाध्याय, आर.एस. रघुवंशी, ए.के. व्योहार, पी.एल. शर्मा, एस.सी. त्रिपाठी, श्यामसुंदर शर्मा, चंद्रभान राय, एस.एस. तिवारी, हतीम अली अंसारी, पी.सी. जैन, एस.के. शर्मा, व्ही.के. शुक्ला, एस.के. जोशी, श्रीमती शिल्पा फडणवीस, वीणा जोशी, आर.पी. पांडे और अन्य कई प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हैं।



