State

EPS-95 पेंशनर्स में बढ़ा असंतोष, सरकार से 7500 रुपये + डीए और मेडिकल सुविधा की तत्काल घोषणा की मांग

नई दिल्ली/भोपाल। ईपीएस-95 पेंशनर्स एसोसिएशन ने एक बार फिर केंद्र सरकार से न्यूनतम 7500 रुपए मासिक पेंशन + डीए और मेडिकल सुविधा लागू करने की मांग तेज कर दी है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अरुण वर्मा ने बताया कि पेंशनर्स पिछले कई वर्षों से इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा मौखिक और लिखित आश्वासनों के बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
इसी के चलते देशभर के पेंशनरों में भारी असंतोष व्याप्त है।
3-4 दिसंबर 2025 को जंतर मंतर पर देशव्यापी प्रदर्शन

राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने घोषणा की है कि 3 और 4 दिसंबर 2025 को जंतर-मंतर, दिल्ली में एक बड़े स्तर का आंदोलन किया जाएगा, जिसमें देशभर से आए हजारों EPS-95 पेंशनर्स शामिल होंगे। एसोसिएशन का कहना है कि वर्तमान पेंशन राशि अत्यंत कम है, जिससे वृद्धजन सम्मानजनक जीवन नहीं जी पा रहे। ऐसी स्थिति में न्यूनतम 7500 रुपये पेंशन, महंगाई भत्ता और मेडिकल सुविधा अत्यंत आवश्यक है। EPS-95 पेंशनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष शर्मा और राष्ट्रीय महासचिव अरुण वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय श्रम मंत्री से आग्रह किया है कि वे पेंशनर्स की इस प्रमुख मांग को तुरंत स्वीकृति दें। अनुरोध करने वालों में प्रमुख रूप से अजय श्रीवास्तव, आर.एन. कौल, एस.सी. उपाध्याय, आर.एस. रघुवंशी, ए.के. व्योहार, पी.एल. शर्मा, एस.सी. त्रिपाठी, श्यामसुंदर शर्मा, चंद्रभान राय, एस.एस. तिवारी, हतिम अली अंसारी, पी.सी. जैन, एस.के. शर्मा, वी.के. शुक्ला, एस.के. जोशी, श्रीमती शिल्पा फडणवीस, वीणा जोशी, आर.पी. पांडे आदि शामिल हैं।

पेंशनर्स बोले—अब धैर्य की सीमा खत्म

पेंशनर्स का कहना है कि सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन के बावजूद निर्णय में देरी से उनकी आर्थिक स्थिति और अधिक कमजोर हो रही है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी आंदोलन के बाद सरकार उनकी महत्वपूर्ण मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेगी।

Related Articles