State

भोपाल की 65 स्वास्थ्य संस्थाओं में आज आयोजित होगा ePMSMA शिविर, 27 सोनोग्राफी केंद्रों पर निःशुल्क जांच

10+ प्राइवेट अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे मुफ्त परामर्श

भोपाल। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (ePMSMA) के तहत आज, 11 दिसंबर को भोपाल की 65 स्वास्थ्य संस्थाओं में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में सरकारी डॉक्टरों के साथ-साथ निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

इनमें पीपल्स मेडिकल कॉलेज, चिरायु मेडिकल कॉलेज, आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज, सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अपोलो सेज, बीड़कर क्लिनिक, अशोका आईवीएफ सेंटर और यूनिक हॉस्पिटल जैसे प्रमुख संस्थानों के डॉक्टर शामिल हैं। ये सभी गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क परामर्श देंगे।

निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा
अभियान के तहत 27 निजी सोनोग्राफी केंद्रों में ई-रूपी मॉडल के जरिए गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच की जाएगी।

मातृ मृत्यु दर कम करने की पहल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल, डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को कम करना है। इसमें गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं जैसे सिजेरियन प्रसव, गर्भावस्था-प्रेरित उच्च रक्तचाप, गंभीर एनीमिया, हैबिचुअल अबॉर्शन, मृत शिशु जन्म, ग्रैंड मल्टीपैरा और माल प्रेजेंटेशन को हाई-रिस्क श्रेणी में शामिल कर महिलाओं को आवश्यक उपचार और परामर्श दिया जाएगा।

Related Articles