State

शहरभर में अतिक्रमण हटाए गए, ठेले-हेलमेट-बोर्ड जप्त, अवैध मकान व छप्पर तोड़े गए

भोपाल । शहर को अतिक्रमण मुक्त और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से भोपाल नगर निगम द्वारा अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों के खिलाफ सघन अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाइन, कॉल सेंटर एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के साथ-साथ नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावी कार्रवाई की। निगम अमले ने अवैध रूप से नालियों के ऊपर बनाए गए चबूतरे, दुकानों के बाहर रखा सामान, सब्जी की दुकानें, ठेले, आवागमन में बाधक दो पहिया वाहन, लोडिंग ऑटो एवं कंडम वाहन हटाए। इस दौरान 12 ठेले, 35 हेलमेट, 3 पन्नी, 3 बोर्ड सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया गया।

शहर के प्रमुख क्षेत्रों में कार्रवाई

निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर शुक्रवार को चूना भट्टी, कलियासोत नदी क्षेत्र, कोलार डी-मार्ट, बंजारी चौराहा, बागमुगालिया, ओम नगर चौराहा, 07 नंबर स्टॉप, शाहपुरा, 11 नंबर साईं बोर्ड, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, न्यू मार्केट गेमन इंडिया, टीटी नगर दशहरा मैदान, एमपी नगर जोन-01, ज्योति टॉकीज, चेतक ब्रिज, एम्स गेट नंबर-03, अमराई, अप्सरा टॉकीज, रायसेन रोड, अशोका गार्डन, प्रभात चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, भारत टॉकीज, रॉयल मार्केट, स्टेट बैंक ब्रिज, शाहजहांनाबाद, नूर महल, बैरागढ़, भौरी, जमुनिया गांव, करोद मंडी और पीपल चौराहा सहित अनेक क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाए गए।

जिला प्रशासन के साथ संयुक्त कार्रवाई

इसके अतिरिक्त नगर निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्रवाई में सहयोग करते हुए बैरागढ़ के भौरी एवं जमुनिया गांव में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बने 04 मकानों और 04 छप्परों को तोड़ने की कार्रवाई की। Iनगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर की यातायात व्यवस्था, स्वच्छता और नागरिक सुविधा बनाए रखने के लिए अतिक्रमणों के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Related Articles