अटल बिहारी वाजपेई जयंती पर कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई करेंगे एक दिवसीय उपवास

नियमितीकरण की मांग को लेकर एमपी वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन कर्मचारियों का प्रतीकात्मक विरोध

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय प्रतीकात्मक उपवास रखा जाएगा। वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई ने बताया कि यह उपवास निगम में कार्यरत दैनिक वेतन श्रमिकों, आउटसोर्स कर्मचारियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों के नियमितीकरण की मांग को लेकर किया जा रहा है।

वर्षों से लंबित है नियमितीकरण की मांग

अनिल बाजपेई ने कहा कि निगम में वर्षों से कार्यरत कर्मचारी लगातार नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अनेक बार ज्ञापन देने के बावजूद निगम प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कर्मचारियों को केवल “नियुक्तिकरण” और “नियमितीकरण” के नाम पर आश्वासन ही मिल रहे हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कोई निर्णय नहीं हुआ है।

प्रदेशभर में उपवास रखकर करेंगे प्रार्थना

कर्मचारी नेता ने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के कर्मचारी जहां जिस पदस्थापना स्थल पर कार्यरत हैं, वहीं रहकर एक दिन का उपवास रखेंगे और ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि शासन एवं निगम प्रबंधन जल्द से जल्द कर्मचारियों के हित में निर्णय ले और नियमितीकरण की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए।

28 जनवरी को मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो 28 जनवरी को निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन कर्मचारियों के अधिकारों के लिए निर्णायक साबित होगा।

आंदोलन में ये कर्मचारी नेता सक्रिय

इस आंदोलन में प्रमुख रूप से मुकेश साहू, वीरेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, दीपक लोधी, सत्येंद्र पाठक, कैलाश, जुगल किशोर अवस्थी, अमित वर्मा, शिवा नामदेव, अमर, उबैदुल्ला गंज, संदीप तोमर, सुरेश दुबे, पंकज तिवारी, रामकिशोर राय, गोवर्धन राजपूत, निलेश, बालकिशन साहू सहित अनेक कर्मचारी शामिल रहेंगे।

कर्मचारियों की मांग, अब नहीं चाहिए सिर्फ आश्वासन

कर्मचारियों का कहना है कि वे अब केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई चाहते हैं। लंबे समय से कम वेतन और असुरक्षित सेवा शर्तों में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए नियमितीकरण ही एकमात्र समाधान है।

Exit mobile version