NEP-2020 के अनुरूप गतिविधि-आधारित विज्ञान शिक्षण पर जोर, AR/VR तकनीक का भी प्रशिक्षण

भोपाल में एक-दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

भोपाल, 06 दिसंबर 2025। आंचलिक विज्ञान केन्द्र, भोपाल द्वारा विज्ञान शिक्षकों के लिए आयोजित एक-दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के अनुरूप शिक्षकों को गतिविधि-आधारित, प्रयोगात्मक और अनुभवात्मक शिक्षण पद्धतियों से सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में प्रतिभागी शिक्षकों को कम लागत वाली सामग्री से किए जा सकने वाले हैंड्स-ऑन विज्ञान प्रयोगों का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि कक्षा शिक्षण को अधिक रोचक, प्रभावी और विद्यार्थी-केंद्रित बनाया जा सके। प्रशिक्षकों ने भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान तथा दैनिक जीवन से जुड़े विज्ञान प्रयोगों का प्रदर्शन किया, जिनमें शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियाँ

भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीवविज्ञान के सरल प्रयोग
दैनिक जीवन पर आधारित विज्ञान गतिविधियाँ
बेसिक खगोल विज्ञान का डेमोंस्ट्रेशन
सूर्य धब्बों (Sunspots) का सुरक्षित अवलोकन
दूरबीन से शनि ग्रह (Saturn) का प्रत्यक्ष अवलोकन
विज्ञान आधारित कहानी-कथन सत्र (Science Storytelling)
इसके साथ ही, शिक्षकों को आधुनिक AR/VR तकनीक का अनुभव कराया गया और बताया गया कि इन तकनीकों का उपयोग अनुभवात्मक अधिगम एवं इंक्वायरी-बेस्ड लर्निंग को कैसे बढ़ावा दे सकता है।

वैज्ञानिक सोच को मजबूत करने की पहल

पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम ने शिक्षकों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सुदृढ़ किया। आंचलिक विज्ञान केन्द्र, भोपाल ने कहा कि वह भविष्य में भी ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण निरंतर आयोजित करता रहेगा, जिससे विद्यार्थियों में तार्किक चिंतन और वैज्ञानिक चेतना को बढ़ावा मिल सके।

Exit mobile version