राजस्थान में शर्मसार कर देने वाली वारदात: अवैध संबंधों के डर से नाना ने नवजात को फेवीक्विक से चिपकाया मुंह

पत्थरों के नीचे दबाया, बेटी की ‘इज्जत बचाने’ का दिया हवाला

भीलवाड़ा (राजस्थान)। इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना राजस्थान के बिजोलिया इलाके से सामने आई है, जहां एक सगे नाना ने अपनी ही नवजात नातिन को मारने की कोशिश की। वजह थी समाज में इज्जत बचाने की कोशिश। पुलिस जांच में सामने आया कि यह नवजात उसकी अविवाहित बेटी का बच्चा था। बेटी के प्रेग्नेंट होने से बदनामी के डर में नाना ने ऐसा घिनौना कदम उठाया। घटना कुछ दिनों पहले की है जब ग्रामीणों ने जंगल में पत्थरों के नीचे से बच्चे की रोने की आवाज सुनी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पत्थर हटाए तो सभी हैरान रह गए, नवजात बच्ची जिंदा थी, लेकिन उसके मुंह में फेवीक्विक भरा हुआ था और मुंह चिपका हुआ था। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली।

जांच में खुलासा हुआ कि यह नवजात आरोपी की अविवाहित बेटी की संतान थी। पुलिस ने आरोपी नाना को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि “बेटी की शादी और परिवार की इज्जत बचाने” के लिए उसने बच्ची को मारने की साजिश रची थी। उसने यह भी बताया कि उसने पहले से योजना बनाकर फेवीक्विक खरीदी और जंगल में पत्थरों के नीचे बच्ची को दबा दिया ताकि किसी को पता न चले। पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर री-क्रिएशन ऑफ क्राइम सीन किया और सबूत जुटाए। इस वारदात के दौरान आरोपी की बेटी भी मौजूद थी। यह मामला न केवल अवैध संबंधों के भय और सामाजिक कलंक की भयावह तस्वीर पेश करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि इज्जत के नाम पर आज भी समाज में निर्दोष बच्चों को मौत के मुंह में धकेला जा रहा है।

Exit mobile version