State

डीजीपी की सख्ती का असर: भिंड पुलिस ने अवैध हथियारों का अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा, 5 आरोपी गिरफ्तार

भोपाल/भिंड । मध्यप्रदेश पुलिस ने डीजीपी कैलाश मकवाणा के निर्देशों में अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी पर नकेल कसते हुए भिंड जिले में एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया। 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए और अवैध हथियार फैक्ट्री ध्वस्त कर दी गई। कार्रवाई में 12 देशी कट्टे, 3 जिंदा राउंड, हथियार निर्माण सामग्री और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।

भिंड पुलिस ने थाना मौ और थाना मेहगांव के बीच ग्राम रूपावई में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री पर दबिश दी। मुखबिर सूचना पर अमले ने एक आरोपी को अमलेडी तिराहे से हथियार बेचते हुए गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास 4 कट्टे बरामद हुए, जिनमें 3–315 बोर और 1–32 बोर थे।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ फैक्ट्री चला रहा था। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से दो कुशल कारीगरों को ₹50,000 मासिक पर बुलाया गया था और स्थान उपलब्ध कराने वालों को ₹20,000 किराया दिया जा रहा था। अब तक 22 कट्टे बन चुके थे, जिनमें से कई बिक चुके थे। आरोपी की निशानदेही पर फैक्ट्री से 7 और देशी कट्टे, निर्माण औजार और अन्य सामग्री बरामद की गई। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी भिंड ने इनाम की घोषणा की है।

भिंड पुलिस ने इससे पूर्व भी अवैध हथियार फैक्ट्री संचालकों को गिरफ्तार किया था, जिसमें थाना देहात क्षेत्र के डिडी बीहड़ और बिजपुरी बीहड़ इलाके शामिल हैं।

प्रदेशभर में अब तक 36 से अधिक अवैध हथियार जब्त किए जा चुके हैं, जिसमें भिंड, खरगोन, बड़वानी, नरसिंहपुर और ग्वालियर जिलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डीजीपी कैलाश मकवाणा के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पुलिस का यह अभियान जारी है और यह स्पष्ट संदेश देता है कि अवैध हथियारों का कारोबार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles