State

E-अटेंडेंस की तकनीकी विसंगतियों पर शिक्षकों की चिंता बढ़ी, भोपाल में ज्ञापन सौंपा

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने संयुक्त संचालक लोकशिक्षण भोपाल को ज्ञापन देकर समाधान की मांग की

भोपाल, । E-अटेंडेंस सिस्टम की तकनीकी विसंगतियों से परेशान शिक्षकों ने अब आवाज उठाई है। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर के निर्देशानुसार भोपाल संभागीय अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय संयुक्त संचालक लोकशिक्षण भोपाल को ज्ञापन सौंपा।

शिक्षक संघ ने मांग की कि सागर संभाग की तरह भोपाल संभाग से भी एक स्पष्ट आदेश जारी किया जाए, जिससे E-अटेंडेंस पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ियों के कारण किसी भी शिक्षक का वेतन रोका न जाए। ज्ञापन में कहा गया कि यह प्रणाली पूरी तरह मोबाइल नेटवर्क और मशीन-आधारित प्रक्रिया है, जिसमें नेटवर्क या सर्वर की समस्या के चलते कई शिक्षक उपस्थित रहते हुए भी अपनी अटेंडेंस दर्ज नहीं कर पा रहे हैं।

संभागीय अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि E-अटेंडेंस न लगने की तकनीकी समस्या के कारण वेतन कटौती अन्यायपूर्ण है। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सदैव शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए नीतिपरक रूप से कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ और विदिशा जिलों में शिक्षकों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को वेतन भुगतान प्रक्रिया में कठिनाई आ रही है।

संघ ने अनुरोध किया है कि पूर्व में जारी आदेश को शिथिल या निरस्त कर शिक्षकों को वेतन भुगतान की अनुमति दी जाए, ताकि कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को अनावश्यक रूप से प्रभावित न होना पड़े।

ज्ञापन सौंपने के दौरान सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधाकर पारासर, वरिष्ठ प्रधानाध्यापक अजय चतुर्वेदी, अवनीश श्रीवास्तव, अशोक जाट, लखन सिंह सैंगर, ओंकार सिंह कुशवाह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles