आयुष्मान’ फिल्म से प्रेरित होकर दुर्गेश तोमर बना ‘पूजा’, लड़कियों के फोटो लगाकर करता था ब्लैकमेल, गिरफ्तार

ग्वालियर,मध्यप्रदेश । ग्वालियर शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ फिल्म ड्रीम गर्ल से प्रेरित होकर एक युवक ने ‘पूजा’ बनकर कई युवकों को जाल में फंसाया और फिर उन्हें ब्लैकमेल किया। आरोपी की पहचान दुर्गेश तोमर के रूप में हुई है, जिसे ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला:

दुर्गेश तोमर, जो कि मूलतः ग्वालियर का निवासी है, ने सोशल मीडिया और चैटिंग ऐप्स पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर लड़कियों की तस्वीरें इस्तेमाल कीं। वह खुद को ‘पूजा’ नाम की लड़की बताकर युवकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाता और फिर उनसे निजी चैट्स व फोटो हासिल कर लेता। इसके बाद वह उन्हीं तस्वीरों के आधार पर युवकों को ब्लैकमेल करने लगता था।

फिल्म से मिली प्रेरणा:

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दुर्गेश ने बताया कि उसने यह पूरा आईडिया बॉलीवुड फिल्म ड्रीम गर्ल से लिया, जिसमें अभिनेता आयुष्मान खुराना फोन पर महिलाओं की आवाज निकालकर लोगों से बातचीत करता है। दुर्गेश ने भी ऐसा ही करते हुए ‘पूजा’ के रूप में खुद को पेश किया।

कई युवक बने शिकार:

अब तक की जांच में पुलिस को कई ऐसे युवकों की जानकारी मिली है, जिन्हें ‘पूजा’ के नाम पर मानसिक और आर्थिक रूप से ब्लैकमेल किया गया। कुछ युवकों ने शर्मिंदगी के चलते शिकायत नहीं की, लेकिन एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को ट्रैक कर पकड़ा।

पुलिस की अपील:

ग्वालियर पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से जुड़ने से पहले सावधानी बरतें। साथ ही यदि कोई इस तरह की ठगी का शिकार हुआ है तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें।

आगे की जांच जारी:

दुर्गेश तोमर के मोबाइल और सोशल मीडिया खातों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इस तरह के और भी मामले तो सामने नहीं आए हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपी के जाल में कई और लोग फंसे हो सकते हैं।

Exit mobile version