भोपाल। रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए रेल प्रशासन ने घोषणा की है कि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 07021/07022 चरलापल्ली–हजरत निजामुद्दीन–चरलापल्ली को कम यात्री भार के कारण आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन वाया इटारसी–भोपाल–बीना होकर चलती थी और यात्रियों के लिए दक्षिण भारत से दिल्ली के बीच एक सुविधाजनक विकल्प मानी जाती थी।
8 और 10 दिसंबर से ट्रेन का संचालन बंद
रेलवे के अनुसार चरलापल्ली से 8 दिसंबर 2025 से, तथा हजरत निजामुद्दीन से 10 दिसंबर 2025 से ट्रेन का संचालन अगले आदेश तक रोक दिया जाएगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय मौजूदा समय में कम यात्री संख्या और संसाधनों के बेहतर प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इटारसी–भोपाल–बीना रेल मंडल पर प्रभाव
यह स्पेशल ट्रेन प्रत सप्ताह इटारसी, भोपाल और बीना जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरती थी। ट्रेन के निरस्तीकरण से मध्यप्रदेश के इन प्रमुख जंक्शनों पर सफर करने वाले यात्रियों को कुछ समय के लिए असुविधा हो सकती है। हालांकि रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन को पुनः शुरू करने का निर्णय परिस्थितियों के आधार पर आगे लिया जाएगा और यात्रियों को समय-समय पर इसकी जानकारी दी जाएगी।
