बलरामपुर में अवैध संबंध के चलते विवाहिता ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, संपत्ति और शादी थी मकसद

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश)। यूपी के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ अवैध संबंध और अय्याशी की चाहत में एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या कर दी। यह घटना जिले के एक गांव की है, जहाँ उमा देवी नामक महिला पिछले छह वर्षों से गांव के ही युवक जितेंद्र के साथ प्रेम संबंध में थी। उमा जितेंद्र से शादी करना चाहती थी, लेकिन पारिवारिक दबाव के चलते उसकी शादी हरेंद्र नामक युवक से कर दी गई थी।
बताया जा रहा है कि उमा देवी और जितेंद्र ने मिलकर एक साजिश रची, जिसमें पति हरेंद्र की हत्या कर संपत्ति हासिल करना और बाद में शादी करना उनका मकसद था। इस साजिश में मुकेश, सचिन, अखिलेश, संतोष और मुकेश साहू नामक युवकों ने भी उनकी मदद की।
घटना उस समय हुई जब हरेंद्र अपनी ससुराल आया हुआ था। मौका देखकर सभी ने मिलकर हरेंद्र की गला रेत कर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना उस समय और भी चौंकाने वाली बन गई जब सामने आया कि हत्या की साजिश पहले से ही रची जा चुकी थी और इसके पीछे मुख्य कारण हरेंद्र की संपत्ति और उमा-जितेंद्र की शादी की मंशा थी।
पुलिस जांच जारी, अवैध संबंध और पारिवारिक विवाद बना हत्या का कारण
पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों को चिह्नित कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया में यह मामला अवैध संबंध, संपत्ति के लालच और पारिवारिक कलह का प्रतीत हो रहा है। उमा देवी और जितेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।





