State

DSCI Award 2025: राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कारों में चमकी मध्यप्रदेश साइबर पुलिस
Excellence in Capacity Building of Law Enforcement Agencies में मिला प्रथम स्थान

भोपाल । साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश साइबर पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। राज्य साइबर पुलिस को प्रतिष्ठित DSCI (Data Security Council of India) Award 2025 में “Excellence in Capacity Building of Law Enforcement Agencies” श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया गया। इस श्रेणी में मध्यप्रदेश की प्रतिस्पर्धा केरल, गोवा और नॉर्थ ईस्ट पुलिस अकादमी से थी। पुरस्कार नेशनल साइबर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर (PMO) नवीन कुमार सिंह ने प्रदान किया, जिसे राज्य की ओर से एडीजी ए. साई मनोहर के निर्देशन में डीआईजी शियास ए, सउनि महेंद्र सिंह राजपूत और आरक्षक अतुल श्रीवास्तव ने ग्रहण किया। डीजीपी कैलाश मकवाणा ने टीम को बधाई दी।

DSCI और साइबर सुरक्षा में मध्यप्रदेश की उपलब्धियाँ
NASSCOM द्वारा स्थापित DSCI साइबर सुरक्षा, गोपनीयता और डिजिटल प्रोटेक्शन के क्षेत्र में उत्कृष्ट संस्थाओं को सम्मानित करता है। पिछले दो वर्षों में MP साइबर पुलिस ने हाईटेक साइबर पुलिस स्टेशन, ज़ोनल साइबर ऑफिस, जिला नोडल नेटवर्क, आधुनिक फोरेंसिक लैब और 13 क्षेत्रीय इकाइयों से डिजिटल सुरक्षा ढाँचे को मजबूत किया है।

जागरूकता और क्षमता निर्माण में अग्रणी
राज्य ने वर्ष 2024–25 में 18,688 साइबर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से 52 लाख से अधिक नागरिकों को शिक्षित किया। साथ ही 3,364 पुलिस अधिकारियों और सैकड़ों न्यायिक व शासकीय अधिकारियों को उन्नत साइबर प्रशिक्षण दिया गया। “सेफ क्लिक” और NCSAM जैसे अभियानों ने डिजिटल सुरक्षा को जन-आंदोलन बना दिया।

Related Articles