डीआरएम पंकज त्यागी का भोपाल रेलवे स्टेशन व बेस किचन का औचक निरीक्षण, यात्री सुविधाओं पर विशेष फोकस

भोपाल। छठ पूजा पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भोपाल मंडल रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता और प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। इसी क्रम में डीआरएम भोपाल पंकज त्यागी ने शनिवार को भोपाल रेलवे स्टेशन, लिलेन लॉन्ड्री, कोचिंग डिपो और आईआरसीटीसी बेस किचन का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने टिकट जांच, सुरक्षा व्यवस्था और यात्री सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन और बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लिलेन लॉन्ड्री में बेडरोल की स्वच्छता और गुणवत्ता की जांच की और यात्रियों को साफ-सुथरे, हाइजीनिक व उच्च गुणवत्ता वाले बेडरोल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

आईओएच और कोचिंग डिपो में डीआरएम ने यात्री कोचों की ओवरहालिंग प्रक्रिया का निरीक्षण कर रखरखाव कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने आईआरसीटीसी बेस किचन में भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और तैयारी प्रक्रिया की जांच की, जिसे संतोषजनक पाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर  कोचिंग आर. पी. खरे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version