State

डीआरएम ने रानी कमलापति–हरदा रेलखंड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

हरदा स्टेशन पुनर्विकास, आगामी नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य और संरक्षा व्यवस्थाओं की हुई गहन समीक्षा

भोपाल। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री पंकज त्यागी ने 15 दिसंबर को रानी कमलापति–हरदा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग एवं संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल परिचालन से जुड़े सभी संरक्षा मानकों का बारीकी से अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने संबंधित सेक्शन में ट्रैक की स्थिति, रेलवे पुलों, ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) तथा समपार फाटकों की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया। उन्होंने अधिकारियों को संरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता न करने और मानकों के अनुसार रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात डीआरएम श्री त्यागी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन हरदा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता की बारीकी से जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डीआरएम ने हरदा स्टेशन पर प्रस्तावित नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) कार्य को ध्यान में रखते हुए सभी संरक्षा पहलुओं की भी समीक्षा की। इस दौरान यार्ड रिमॉडलिंग कार्य, सिग्नलिंग व्यवस्था तथा स्टेशन मास्टर पैनल की कार्यप्रणाली की जांच की गई ताकि आगामी कार्यों के दौरान सुरक्षित और सुचारु रेल परिचालन सुनिश्चित किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने यात्रियों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, स्वच्छता एवं अन्य यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया।

इस अवसर पर डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) श्री दिनेश कुमार कलामे, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मध्य एवं दक्षिण) सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि संरक्षा, गुणवत्ता और यात्री सुविधा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे निरीक्षणों के माध्यम से व्यवस्थाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है।

Related Articles