
भोपाल। एम्स के फिज़ियोलॉजी विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. वरुण मल्होत्रा ने एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा में क्लिनिकल एप्लीकेशन्स ऑफ इवोक्ड पोटेंशियल्स विषय पर अतिथि व्याख्यान दिया। अपने संबोधन में डॉ. मल्होत्रा ने इवोक्ड पोटेंशियल्स की वैज्ञानिक व्याख्या करते हुए इनके प्रकार श्रवण, स्पर्श-संवेदी और मोटर के क्लिनिकल और रिसर्च उपयोगों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये परीक्षण नवजात शिशुओं की श्रवण क्षमता की जाँच, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, माइलोपैथी, और सर्जरी के दौरान मस्तिष्क मॉनिटरिंग में अत्यंत उपयोगी हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत गुप्ता, प्राचार्य एवं डीन, उपस्थित रहे। अतिथि वक्ता के रूप में डॉ. ज्योति द्विवेदी (एच.आई.एम.एस. देहरादून) ने योग के वैज्ञानिक लाभ और मानसिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। फिज़ियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शैक्षणिक आयोजनों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुदिप्ति यादव ने किया। इस आयोजन ने छात्रों और चिकित्सकीय पेशेवरों को न्यूरोफिज़ियोलॉजी और योग आधारित मानसिक स्वास्थ्य पर गहन ज्ञान प्रदान किया।