भोपाल पुलिस आयुक्त के आदेश का उल्लंघन करने वाले जिला बदर अपराधी दीपक तेजी गिरफ्तार

भोपाल ।  क्राइम ब्रांच भोपाल ने पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला बदर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दीपक तेजी उर्फ एक्शन (32) को गिरफ्तार किया है। दीपक तेजी, निवासी बंजारी दशहरा मैदान, थाना कोलार रोड, को पूर्व में भोपाल जिले की सीमा से बाहर रहने के आदेश दिए गए थे। इसके बावजूद, वह अपने निवास पर मौजूद था और अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की सूचना प्राप्त हो रही थी।

क्राइम ब्रांच ने रणनीति बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया और संबंधित थाना को सौंप दिया। दीपक तेजी के खिलाफ पूर्व में हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामले दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक मरावी, निरीक्षक सरस्वती तिवारी, उपनिरीक्षक जसवंत सिंह, प्रधान आरक्षक कुंवर बहादुर, कुशलपाल, अरविंद राजपूत, आरक्षक देवेन्द्र पलोदिया, और महिला आरक्षक पूजा यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version