भोपाल न्यूज़: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में फैला सीवर का गंदा पानी, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, जिसे देश का पहला और सबसे आधुनिक प्राइवेट रेलवे स्टेशन कहा जाता है, इन दिनों बदइंतजामी का शिकार हो गया है। स्टेशन परिसर में पिछले तीन दिनों से सीवर लीकेज की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे पूरे क्षेत्र में गंदा और बदबूदार पानी बह रहा है।

यह लीकेज स्टेशन के उस हिस्से में हो रही है जहां यात्रियों के लिए कई रेस्टोरेंट्स, एटीएम और सुविधाएं उपलब्ध हैं। लेकिन बदबू और गंदगी के चलते यात्रियों को वहां रुकना तक मुश्किल हो गया है। रेस्टोरेंट्स में बैठना तो दूर, वहां से गुजरना भी कठिन हो रहा है।

यात्री लगातार शिकायत कर रहे हैं कि प्रबंधन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। देश के पहले प्राइवेट रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए गए इस स्टेशन की ऐसी बदहाल स्थिति पर सवाल उठना लाज़िमी है।

यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर सुविधाओं के नाम पर भारी-भरकम चार्ज तो लिए जाते हैं, लेकिन साफ-सफाई और रखरखाव का हाल बेहद खराब है।

स्थानीय नागरिकों और यात्रियों की मांग है कि रेलवे प्रशासन और स्टेशन का निजी प्रबंधन तत्काल हस्तक्षेप करे और सीवर लीकेज की समस्या का समाधान करे, जिससे स्टेशन की गरिमा और यात्रियों की सुविधा बनी रह सके।

https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2025/05/VID-20250526-WA0004.mp4
Exit mobile version