State

डायल–112 की त्वरित सीपीआर से बची जान: सड़क किनारे अचेत पड़े व्यक्ति को मिला नया जीवन

भोपाल । मध्यप्रदेश पुलिस की डायल–112 सेवा तेजी से एक सक्षम और भरोसेमंद जीवनरक्षक तंत्र के रूप में उभर रही है। आपातकालीन कॉल रिस्पॉन्स से आगे बढ़कर यह सेवा अब प्रशिक्षित कर्मियों के माध्यम से मौके पर ही प्राथमिक उपचार व सीपीआर देकर नागरिकों के जीवन की रक्षा कर रही है। इसका ताजा उदाहरण भोपाल के टीटी नगर क्षेत्र में देखने मिला, जहां डायल–112 टीम ने समय रहते हार्ट अटैक से गिरे एक व्यक्ति की जान बचा ली।
वैज्ञानिक प्रशिक्षण का असर: फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स तैयार कर रहे जीवनरक्षा की नई मिसालें

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा डायल–112 के फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स को विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से उन्नत जीवनरक्षक तकनीकों विशेषकर सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रदेश के सभी जिलों में जारी है, ताकि आपात स्थिति में मौके पर ही प्रभावी और त्वरित कार्रवाई की जा सके। इसी प्रशिक्षण का प्रभाव 20 नवंबर 2025 को भोपाल में स्पष्ट रूप से सामने आया।

टीटी नगर में हार्ट अटैक से गिरे व्यक्ति को मिली तत्काल मदद

शाम करीब 6:10 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल–112 को सूचना मिली कि टीटी नगर क्षेत्र में एक स्कूटी सवार व्यक्ति अचानक गिरकर अचेत हो गया है।
सूचना मिलते ही क्षेत्र में मौजूद एफआरव्ही (फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल) को तुरंत स्थल के लिए रवाना किया गया। कुछ ही मिनटों में टीम मौके पर पहुँची तो पाया कि व्यक्ति सड़क किनारे अचेत पड़ा था और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। स्थिति की गंभीरता समझते हुए एफआरव्ही स्टाफ ने तुरंत सीपीआर देना शुरू किया। लगातार प्रयासों के बाद कुछ ही मिनटों में व्यक्ति की धड़कनें वापस आने लगीं और उसकी सांस सामान्य होने लगी।

परिजन पहुंचे, अस्पताल तक पहुंचाया गया

इसी दौरान पीड़ित के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिन्हें टीम ने पूरी स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद डायल–112 कर्मियों ने व्यक्ति को परिजन की सहायता से तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।

Related Articles